अगर मैं आप से पूँछु कि finance sector में available कितने career options के बारे में आप जानते है ? तो शायद आप कहें banking या accounting या फिर कोई और traditional career option,जो हमने बचपन से सुना है, mostly freshers सबसे पहले इन ही options के बारे में सोचते हैं |
बचपन में ये कितने सारे लोगों ने कहा होगा ना आप से कि “अरे commerce से हो,तो banking या CA ही करना होगा आगे”, लेकिन कमाल की बात ये है कि बचपन की ये नसीहत अब सच करने का pressure freshers पर कम हो चुका है | अब finance sector में freshers के लिए कई ऐसी opportunities आ चुकी हैं, जो unusual और non conventional career option कहलाते हैं |
इस blog में हम इन्ही options के बारे में बात करने वाले हैं, क्योंकि #meetworks सिर्फ jobs for freshers या फिर job openings for freshers तक नहीं है, हम believe करते हैं कि freshers को career options के साथ guidance भी provide की जायें और यही हम इस blog के through करने वाले हैं :
Teaching
Teaching एक ऐसा profession है, जिसके through आप लोगों को finance sector की knowledge provide कर सकते है | School teacher हों या college के lecturer, दोनों ही cases में आप लोगो को financial literacy provide करेंगे | Teaching के लिए आपको किसी school या institute से जुड़ने की जरूरत नहीं है, आप as a private tutor भी अपना career start कर सकते हैं |
Sales Executive
एक sales executive का काम products की marketing और sales का होता हैं, ये तो आप नाम से ही जान गये होंगे, लेकिन आप कहेंगे finance sector में इसका क्या काम? Finance sector में भी अलग अलग तरीक़े के products होते हैं, जैसे loans, credit cards, etc. और इन products की marketing और sales भी काफी important होती है | इसमें office और field दोनों ही work होते हैं |
Finance Blogger
आज कल blogging काफी trend में है और यही reason है कि finance sector में भी इसकी demand बढ़ रही है | Finance blogging में आप जो blogs लिखते हैं, वो finance sector और उसमे हो रहे changes और innovations के बारे में होते हैं | जैसे अगर SBI द्वारा कोई new changes या rules implement किये गए हैं तो आप उसके बारे में लिख सकते हैं | इस job role के लिए आपको किसी organization से जुड़ना compulsory नहीं है, आप एक freelancer की तरह भी ये career start कर सकते हैं |
Financial Advisor
एक financial advisor का काम लोगों को finance से related advices देना होता है, जैसे कई सारे लोगों को नहीं पता होता है कि उन्हें अपने पैसे कहाँ invest करने चाहिए और उसमे एक advisor उनकी help करता है | ये एक proper job role है, जिसके लिए कई बड़ी companies hiring करती हैं | अगर आप अपना business करने में interested हैं, तो भी ये career option आपके लिए beneficial हो सकता है |
Accounting Software Developer
इसमें जो software developer होते हैं, उनका work बहुत specific होता है, वो कोई भी random software नही develop करते हैं, वो सिर्फ accounting या फिर finance से related software बनाते हैं, जो finance companies use करती हैं | अगर आपको website और software की knowledge है, तो आप इस field में career बना सकते हैं |
Content Creator
आपने कई social media sites पर देखा होगा कि लोग ऐसे videos बनाते हैं, जिसमे वो finance sector से जुड़ी information creative way में बताते हैं, वो finance content creator कहलाते हैं | कुछ creators animation की help लेते हैं, तो कुछ stories के through inform करते हैं | अगर आप भी creative और informative videos बनाने में interest और experience रखते हैं तो ये field आपके लिए एक अच्छा scope हो सकती है |
कौन सी skills हैं जरूरी :
Good Communication
Collaboration
Team Work
Adaptability
Multi-tasking
Problem-Solving
Time management
Leadership
Initiative
Finance sector के साथ कई सारी धारणाएं जुड़ी हैं और traditional jobs उनमे से एक है, लेकिन अब time के साथ इस mentality में भी changes आ रहे हैं और freshers अपने career को लेकर aware हो हो रहे हैं, अब वो अपने लिए available career opportunities के बारे में research करते हैं और #meetworks की यही कोशिश है कि वो इस search में आपकी help कर पाए, ताकि you can #startyourdreamcareer #meetworks के साथ |
जानें #Meetworks के बारे में :
“#Meetworks” एक ऐसा platform है, जिसके द्वारा employers और job seekers आपस में connect कर सकते हैं | इसमें job seekers को “jobs near me”, “ratings & reviews”, “Call HR”, etc. जैसे features मिलते हैं | जिसकी help से वो अपने location के पास की companies के बारे में सारी details जान सकते है, जैसे वहां का माहौल, salary, company females के लिए कितनी safe है, etc. और ये सभी information company के employees द्वारा दी जाती है जो इन्हें verified बनाता है | इन jobs के लिए लिए apply करने से पहले आप company को direct contact भी कर सकते हैं |
वहीं employers को #Meetworks उनकी company के पास मौजूद job seekers को locate करने में help करता है | “Job invite” जैसे feature के द्वारा employer, app users के profile देख कर उनको interview के लिए direct invite भी भेज सकते हैं |
#Meetworks का aim youth को nearby और verified opportunities provide करना है और इसी लिए ये सारे features और information free of cost होती हैं, which means कि इसके कोई charges नहीं लगते हैं और हम नहीं चाहते कि भाषा हमारे और हमारे users के बीच problem बने इसीलिए दी गयी information Hinglish (Hindi + English) भाषा में होती हैं, जिसे users आसानी से समझ सकें |
#Meetworks “Medha” द्वारा support किआ जाता है, जो कि एक not for profit organization है और इसका mission youth को “life after school” के लिए prepare करना है | Medha believes कि youth को बिना किसी भी भेद भाव के equal opportunities मिलनी चाहिए और #Meetworks उसका एक प्रयास है | Medha के और भी कई programs जैसे मेधावी, स्वपूर्ण और स्वारंभ, इसी aim के लिए work करते है |
#Meetworks पर available jobs के बारे में जानने के लिए इस link पर click करें :
Comentarios