top of page
Stationery

Freshers में leadership skills की ज़रूरत (Part -1 )

Updated: Dec 22, 2023




Leadership को लेकर हमसे सबसे बड़ी गलती ये होती है कि हमे लगता है कि अगर हमे leader बनना है तो कोई senior post पर होना होगा | लेकिन ऐसा नहीं है जैसे there are many jobs for freshers, वैसे ही there are many scopes to become a leader,  चाहे आप fresher ही क्यों न हों | Leadership एक ऐसी skill है जिसके लिए experience की जरूरत नहीं है |


Leadership सिर्फ एक role नहीं होता है, ये एक skill है जिसमे कई और skills शामिल होतीं हैं | Companies ऐसे employees prefer करती हैं, जो leadership qualities रखते हैं | इस blog में हम यही जानेंगे कि कौन सी skills हैं जिनकी help से आप leader के रूप में निखर सकते हैं, leadership के कितने फ़ायदे हैं और ये कितनी types की होतीं हैं… 



Leadership के फ़ायदे : 


  •  Company में scope बढ़ता है : 


जब आप एक leader की तरह दिखते है तो आपके increment और promotions के chances भी काफ़ी high होते हैं, उन employees कि तुलना में जो followers की तरह दिखते हैं | आपके seniors को आपके potential और behaviour दिखता है, जिसके according वो आपका नाम suggest करते हैं | 


Leader की तरह behave करने का ये मतलब नही कि आप अपने साथ के लोगों से rude हो जायें या उनको orders देने लगें, लेकिन इसका ये मतलब है कि आप उनकी problems में help करें, अच्छे ideas और suggestions दें | 



  •  लोग आपके ideas को consider करते हैं : 


लोग अगर आपके ideas और suggestions को consider करते हैं, तो इसका मतलब है कि लोग आपको एक leader के तौर पर देखते हैं | आपके work और ideas पर उनको भरोसा है, ये एक leader की quality है जिसको organization में appriciate किआ जाता है | 


ये इस बात पर depend करता है कि आप किस तरह से अपनी बात को present करते हैं, एक अच्छा leader हमेशा अपनी बात और ideas को इस तरह present करता है कि उसकी बात की importance सबको feel होती है | Confidence इसमें एक strong pillar होता है |



  • Team work में help होती है : 


जब team के लोग एक leader की तरह qualities रखते हैं, तो team में ideas भी अच्छे आते हैं और collaborative environment होता है | हालाँकि leader एक ही होता है लेकिन लोग उसकी बातों को काटते नही हैं बल्कि proper disscussion करते हैं और इससे team के results में बेहतरी दिखती है |


  • आपके work results अच्छे होते है : 


जब आप में एक leader की qualities होती है, तो आप अपना काम बहुत seriously लेते हैं, सब कुछ एक managed तरीके से करते हैं और इसके एक positive result आपको अपने work में दिखता है | अगर आप एक fresher है तो भी ये trick आपको एक professional की तरह दिखाती है |



Types of Leadership 


Leadership दो तरह की होती हैं, positive और negative, दोनों का aim होता है results achieve करना लेकिन दोनों के तरीके काफ़ी अलग होते हैं और दोनों के results भी अलग होते है : 


  • Positive leadership : 


इस leadership में leader एक दोस्त की तरह होते हैं और सिर्फ order नहीं देते हैं लेकिन discussion में believe करते हैं | Leader एक अच्छा leader तभी माना जाता है, जब लोग यानि उसकी team दिल से उसकी respect करें | एक positive approach वो होता है जिसमे पूरी team साथ मिलकर काम करती है और team leader से कोई भी idea share करने या अपने opinion को रखने में डरती नही है |



  • Negative leadership : 


Negative leadership वो होती है जिसमे एक leader सिर्फ order देता है, और उसकी team अपने views और opinion नही रख सकती | इस तरह कि leadership अक्सर avoid की जाती है क्योंकि इसके impact ख़राब होता है और team का performance affect करता है | 


Skills for leadership 


  • Creativity

  • Decision Making

  • Initiative

  • Time management

  • Collaboration

  • Cooperation

  • Listening

  • Empathy

  • Understanding


Leadership  एक ऐसा topic है, जो एक blog में cover नही हो सकता, इसी लिए इसके बारे में हम और discussion करेंगे अपने अगले blog में…stay tune for more.



 

जानें #Meetworks के बारे में :


#Meetworks” एक ऐसा platform है, जिसके द्वारा employers और job seekers आपस में connect कर सकते हैं | इसमें job seekers को “jobs near me”, “ratings & reviews”, “Call HR”, etc. जैसे features मिलते हैं | जिसकी help से वो अपने location के पास की companies के बारे में सारी details जान सकते है, जैसे वहां का माहौल, salary, company females के लिए कितनी safe है, etc. और ये सभी information company के employees द्वारा दी जाती है जो इन्हें verified बनाता है | इन jobs के लिए लिए apply करने से पहले आप company को direct contact भी कर सकते हैं |


वहीं employers को #Meetworks उनकी company के पास मौजूद job seekers को locate करने में help करता है | “Job invite” जैसे feature के द्वारा employer, app users के profile देख कर उनको interview के लिए direct invite भी भेज सकते हैं |


#Meetworks का aim youth को nearby और verified opportunities provide करना है और इसी लिए ये सारे features और information free of cost होती हैं, which means कि इसके कोई charges नहीं लगते हैं और हम नहीं चाहते कि भाषा हमारे और हमारे users के बीच problem बने इसीलिए दी गयी information Hinglish (Hindi + English) भाषा में होती हैं, जिसे users आसानी से समझ सकें |


#Meetworks “Medha” द्वारा support किआ जाता है, जो कि एक not for profit organization है और इसका mission youth को “life after school” के लिए prepare करना है | Medha believes कि youth को बिना किसी भी भेद भाव के equal opportunities मिलनी चाहिए और #Meetworks उसका एक प्रयास है | Medha के और भी कई programs जैसे मेधावी, स्वपूर्ण और स्वारंभ, इसी aim के लिए work करते है |





#Meetworks पर available jobs के बारे में जानने के लिए इस link पर click करें :


119 views0 comments

Comentários


bottom of page